चिदंबरम में कसा भाजपा पर तंज

Saturday, Oct 21, 2017 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने तमिल फिल्म ‘मर्सेल’ को लेकर उपजे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि फिल्म निर्माताओं की खैर इसी में है कि वे केवल सरकारी गुणगान करने वाली डाक्यूमेंट्री ही बनाएं।  मर्सेल फिल्म में कुछ ऐसे डॉयलाग हैं जिनमें वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) की आलोचना की गई है। खबर है कि फिल्म से भाजपा इन संवादों को हटाने का दबाव बना रही है।  

चिदंबरम ने इस पर तंज कसते हुए आज ट्वीट किया ‘ फिल्म बनाने वाले ध्यान दें। उनके लिए खास नोटिस है। जल्द ही यह नया कानून आने वाला है कि अब आप केवल सरकारी नीतियों का गुणगान करने वाली डाक्यूमेंट्री ही बना सकते हैं।’  फिल्म मर्सेल में मुुख्य पात्र ‘वेत्री’ का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय का एक डॉयलाग है जिसमें वह कहते हैं कि जीएसटी की ऊंची दरों के साथ भारत कभी भी सिंगापुर जैसी तरक्की नहीं कर सकता। भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलीसाई सुंदरराजन ने इस डॉयलाग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फिल्म में सरकार की नीति पर टिप्पणी करने वालें संवाद आखिर क्यों डाले गए हैं। 

उन्होंने फिल्म निर्माता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सरकारी नीतियों की आलोचना करने का नैतिक अधिकार नहीं है जो खुद नियम कानून का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में   केंद्रीय कर प्रणाली को लेकर गलत जानकारी देने वाले संवादों और ²श्यों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए।  केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने भी फिल्म में जीएसटी के बारे में कथित गलत संवाद को हटाने की मांग की है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र नागरकोइल में संवाददाताओं से कहा, निर्माता को फिल्म में जीएसटी से संबद्ध गलत ²श्यों को हटा देना चाहिए। सिनेमा के माध्यम से न तो गलत सूचना प्रसारित की जानी चाहिए और न ही अभिनेताओं को इस माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहिए। 

Advertising