''गुजरात में BJP कर रही है कालेधन का इस्तेमाल''

Saturday, Nov 25, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया राजनीति में पारदर्शिता और चुनाव में ईमानदारी की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर कालेधन का इस्तेमाल कर रही है।  कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य और राज्य सरकार की मशीनरी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड प्रचार में जुटी है और सरकारी संसाधनों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। ये सभी घटक भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं और पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लडऩे की बात करने वाली भाजपा गुजरात में इसके ठीक उलट काम कर रही है।  

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को वादे के अनुसार रोजगार देने जैसे कई मोर्चों पर असफल रही है और अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने तहस नहस कर दिया है। गुजरात में बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और विदेशी संस्थानों के सर्वेक्षण के आधार पर जश्न मनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बुनियादी मुद्दों पर लोगों का ध्यान नहीं जाए इसके लिए मूडीज जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट को लेकर शोर मचाकर जनता के सवालों से बचने का रास्ता निकाला जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों के कारण देश को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई लम्बे समय तक नहीं हो पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों का ध्यान हटाने के लिए विषय बदलने में विशेषज्ञ है और यही काम गुजरात में भी किया जा रहा है।  

Advertising