EVM का बटन दबाने से वोट भाजपा को ही मिलता है, डेमो ने किया साबित: कमलनाथ

Monday, Apr 03, 2017 - 03:41 PM (IST)

छिंदवाड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने आज दावा किया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए हाल ही में किए गए ‘डेमो’ से साबित हो गया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाने पर भाजपा को ही वोट मिलता है।  छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ ने दिए साक्षात्कार में यहां बताया, ‘‘अटेर में जो कुछ सामने आया है उससे यह साबित हो गया है कि ईवीएम का बटन दबाने से वोट भाजपा को ही मिलता है।’’

 उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और जांच होने के बाद सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी।  कमलनाथ ने बताया कि हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के अन्य नेताआें ने निर्वाचन आयोग से चर्चा की है।  उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए।’’  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह आम नागरिकों और मतदाताआें के साथ धोखा है।’’ 

Advertising