आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस का आंदोलन तेज, कल पूरे ओडिशा में करेगी प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस मंगलवार को ओडिशा के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यसभा में एक चर्चा के दौरान बी आर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी। कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका ने यहां कांग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह की टिप्पणी को ‘‘दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का अपमान'' करार दिया। शाह 17 दिसंबर को संसद के ऊपरी सदन में आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है - आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।'' उलाका ने कहा, ‘‘आंबेडकर दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए एक भगवान की तरह हैं। आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेताओं के बिना मेरे जैसा आदिवासी व्यक्ति संसद में कोरापुट का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाता।''

संसद परिसर में भाजपा के दो सांसदों पर कथित शारीरिक हमले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘जब हमारे सांसद संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो भाजपा पार्टी के सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और प्रियंका गांधी पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी के खिलाफ 26 प्राथमिकी दर्ज करायीं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।'' ओडिशा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम ने भी आरोप लगाया कि शाह ने आंबेडकर पर ऐसी टिप्पणी करके दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News