कांग्रेस और जद(एस) के बीच भ्रम से गठबंधन जल्दी समाप्त होगा: येद्दियुरप्पा

Sunday, Jun 03, 2018 - 08:23 PM (IST)

तुमाकुरू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और जनता दल(सेक्युलर) जद(एस) के नेताओं के बीच विभिन्न मसलों को लेकर काफी भ्रम है और इसी वजह से यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चल सकेगी। पूर्व मुख्मंत्री ने दक्षिण पूर्व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार वाई ए नारायणसामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां जिस तरह की अवसरवादी राजनीति कर रही है उसे जनता बिल्कुल भी नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी।
 

उन्होंने कहा शिक्षक हमारे गुरु हैं और भाजपा इसी कथन में विश्वास करती रही है। इस क्षेत्र से हमारे शिक्षक को जीतना ही है। गौरतलब है कि विधान सभा के उपरी सदन में 11 में से पांच सीटों पर भाजपा जीतती दिखाई दे रही है और कांग्रेस तथा जद (एस) के खाते में दो दो सीटें आ सकती हैं। 
 

Punjab Kesari

Advertising