सोशल मीडिया पर लीक हुआ वित्त मंत्रालय का गोपनीय दस्तावेज!

Saturday, Jun 22, 2019 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार 2.0 का आम बजट प्रस्तुत करने से पहले ही इसके दस्तावेज लीक हो गए। वित्त मंत्रालय से जुड़ा व्यय विभाग का एक आंतरिक गोपनीय कार्यालय आदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल दस्तावेज को लेकर मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि यह गोपनीय दस्तावेज किसी कारणवश पब्लिक डोमेन में आ गया है, अत: इसे आम जनता शेयर न करे। मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इसे शेयर करता है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

दरअसल, गोपनीय कागजात में व्यय आदेश का लेखा-जोखा है जो वेतन बांटने से संबंधित है, इसके अलावा यह व्यय विभाग के तहत आने वाले कार्यालय से जुड़ा है। जिसे लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से इसे शेयर न करने की गुजारिश की गई है।

 

shukdev

Advertising