लॉकडाउन में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं: गृह मंत्री अमित शाह

Wednesday, May 20, 2020 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए थे। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। गृह मंत्री ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के दौरान भी कराई जा सकती हैं। परीक्षाओं के लिए राज्य सरकारों को स्पेशल बस सुविधा की व्यवस्था करनी होगी। 

इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा चुकी हैं। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी, इस विषय में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए कहा कि, शेष बचे हुए विषयों की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीट पर डेटशीट भी शेयर की है। 

ये है जरूरी नियम 
#कंटेनमेंट जोंस में कोई एग्जाम सेंटर नहीं होगा। 
#परीक्षा के दौरान अध्यापकों, स्टाफ और बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 
#एग्जाम सेंटर पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। 
#सेनिटाइजर हर सेंटर पर होगा। 
# सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना होगा। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Riya bawa

Advertising