किसान आंदोलन खत्म लेकिन बिपिन रावत के कारण नहीं होगा जश्न

Thursday, Dec 09, 2021 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानूनों को लेकर 378 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने आज आंदोलन को खत्म करने का फैसला लिया है। 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे, वहीं किसानों ने हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत की वजह से जश्न नहीं मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमें CDS बिपिन रावत के शहीद होने का दुख है इस लिए हमने जश्न न मनाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि सरकार की ओर से मिले नए प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सहमति पहले ही बन गई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर को इस पर लंबी चर्चा के बाद फैसला हुआ। इस दौरान किसान संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस आंदोलन को खत्म करना किसानों के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

 

Hitesh

Advertising