पाक गोलीबारी के कारण बंद हुए स्कुल दो महीने बाद खुले

Thursday, Dec 07, 2017 - 02:59 PM (IST)

राजोरी: पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण सीमाक्षेत्र खोडी नाड राजदानी में बंद हुए सरकारी स्कूल दो महीने बाद फिर से खुल गए हैं। स्कूल खुलते ही बीएसएफ ने बच्चों के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स शुरू करवाया। सीमा सुरक्षाबल के डीआईजी ने बच्चो से वादा किया कि इस कोर्स के बाद वो स्कुल में फ्री में कंप्यूटर देगे।  बता दें कि खोडी नाड राजदानी सरकारी हाई स्कुल दो महीने बाद खुला है। इन दो महीनों में बच्चों की पढ़ाई का भी काफी नुकसान हुआ है। स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि बच्चों के दो महीने के स्लेबस को कवर करवा सकें पर बार-बार इस तरह से पढ़ाई का बंद होना बच्चों के लिए नुकसानदायक है। वहीं बच्चों ने कंप्यूटर कोर्स के लिए बीएसएफ का शुक्रिया अता किया।

बीएसएफ ने बच्चों से स्कूल की कमियों को पूरा करने का वादा किया और कहा कि  मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से जो पैसा मिलता है उस से स्कुलो में जो कमियां होती हैं उसे पूरा करने का प्रयास किया जाता है और कोशिश की जाएगी कि इस स्कूल में भी कमियों को पूरा किया जाए ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
 

Advertising