भाजपा ने त्रिपुरा में रखी राममंदिर की आधारशिला, माकपा ने की शिकायत

Sunday, Oct 21, 2018 - 05:22 PM (IST)

अगरतला: दक्षिण त्रिपुरा जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक भूखंड पर राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और सनातन सेना के खिलाफ विपक्षी माकपा ने शिकायत दर्ज कराई है। यहां वाम दल ने एक साल पहले पट्टिका लगायी थी। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए दक्षिणी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक जल सिंह मीणा ने बताया कि आदिवासी गांव मताई में मंदिर की आधारशिला पांच अक्टूबर को रखी गई और 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। माकपा की जिला कमेटी सचिव तापस दत्ता ने बताया कि प्रदेश में सत्ता में रहते वक्त पार्टी ने मोहिनी त्रिपुरा की याद में 2017 में पट्टिका लगाई थी जिन्होंने वन भूमि पर झूम खेती को रोकने की कोशिश की थी और तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ चलाए गए 1967 के आंदोलन में वह शहीद हो गई थीं। दत्ता ने बताया कि पट्टिका निजी भूमि पर लगाई गई थी जिसे दक्षिणपंथी संगठन सनातन सेना और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंका।

उन्होंने कहा, ‘यह प्रदेश के वामपंथी आंदोलन के इतिहास को मिटाने की कोशिश है।’ मीणा ने बताया कि हो सकता है कि पहले भूमि का मालिक वाम दल को पट्टिका लगाने के लिए जमीन दान करने के लिए तैयार हो लेकिन बाद में हो सकता है कि उसका विचार बदल गया और उसने राम मंदिर के लिए भूमि दान देने का निर्णय लिया हो। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुबल भौमिक ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने स्मारक निर्माण के लिए स्थानीय व्यक्ति की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया था।

shukdev

Advertising