लाभ का पद मामला: केजरीवाल और अयोग्य विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Monday, Jan 22, 2018 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल सहित लाभ के पद मामले में अयोग्य विधायकों के खिलाफ पद का दुरुपयोग करके सरकारी खजाने से धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता विवेक गर्ग ने आज सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, उत्तरी जिले के उपायुक्त और थाना सिविल लाइन में कुल 24 के खिलाफ शिकायत दी है।

AAP पर सरकारी खजाने लूटने का आरोप 
शिकायत में गर्ग ने कहा कि इन अयोग्य विधायकों ने केजरीवाल आदि के साथ मिलकर लाभ का पद लेकर सरकार खजाने को लूटा और जनता के खिलाफ षडयंत्र भी किया था। इसलिए कानूनन इन सभी पर आपराधिक मामला भी बनता है। गर्ग ने कहा कि लाभ के पद मामले में अभी कई और तथ्य सामने आने बाकी हैं। जैसे पद पर बैठ कर कौन-कौन से परियोजना कार्यों के कोष में इन आरोपियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अनुबंध अपने चहेतों को दिलावाया। उनका आरोप है कि इसमें अरबों रुपए का लेनदेन हो सकता है और उम्मीद है कि पुलिस जल्द मामले की जांच शुरु कर सकती है।

Advertising