सऊदी अरब में फंसे बेटे की सुन लो पुकार सुषमा जी, बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल

Wednesday, Nov 29, 2017 - 02:39 PM (IST)

जम्मू: आरएसपुरा के एक युवक को सऊदी अरब में एक कंपनी ने काम के नाम पर बंदी बना लिया है। परिवार का आरोप है कि कंपनी उसे सैलरी तो दूर की बात खाना तक नहीं देती है और उसके साथी ही उसे खाना मुहैया करवाते हैं। रवदीप सिंह नाम का युवक काम की तलाश में सऊदी अरब गया था। परिवार के अनुसार जिस कंपनी के लिए वह काम करता है उसका कांट्रैक्ट खत्म हो चुका है और अब दो वर्ष बीत गए हैं , कंपनी उसे वापिस भारत नहीं आने दे रही है।


आरएसपुरा के गांव कोटली अर्जन के निवासी रवदीप सिंह पुत्र मूल सिंह का इंतजार उनका पूरा परिवार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रवदीप सिंह दो वर्ष के एग्रीमेंट पर दुबई गया था पर कंपनी अब उसे वापिस भेजने से इन्कार कर रही है। मूल सिंह केे अनुसार उनकी बेटे से बात भी अब सिर्फ मैसेज के माध्यम से होती है क्योंकि फोन पर उसे बात नहीं करने दी जाती है। उन्होंने बताया कि रवदीप की मां बहुत बिमार है और उसकी पत्नी भी रवदीप के नहीं लौटने से परेशान है। कंपनी ने रवदीप के सारे कागजात, पासपोर्ट और वीजा जब्त कर रखे हैं। परिवार से अपनी बात के दौरान रवदीप ने विदेश मंत्रालय जाकर उसे छुड़वाने की अपील की है। वहीं परिवार ने भी विदेश मंत्री से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को वापिस लाया जाए।
 

Advertising