गुजरात: हिम्मतनगर में फिर से भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, पथराव और पेट्रोल बम से हमला...पुलिस ने छोड़े आंसू गैस गोले

Tuesday, Apr 12, 2022 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में दो अलग-अलग समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने कम से कम चार लोगों को हिरासत में ले लिया।  पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को वंजारावास इलाके में हुई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो में कुछ लोगों को दूसरे इलाके में पेट्रोल बम फेंकते देखा जा सकता है।

 

पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार वघेला के अनुसार, यह मामूली हिंसा की घटना थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वघेला ने कहा कि हिंसा की सूचना मिलने पर हम घटनास्थल के लिए रवाना हुए और हालात को काबू किया। हमने घटनास्थल से चार लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामूली हिंसा की घटना थी और हालात को जल्द ही काबू कर लिया गया। इससे पहले भी गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई थी।

Seema Sharma

Advertising