जम्मू कश्मीर में सभी पाठ्य पुस्तकों की जांच के लिए समिति गठित :निजी स्कूल संघ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 02:13 PM (IST)

श्रीनगर : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर (पीएसएजेके) ने केंद्र शासित प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों की सभी पाठ्य पुस्तकों की जांच के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित की।

 

पीएसएजेके ने निजी विद्यालयों से कहा है कि वे कोई नयी पुस्तक विशेषज्ञ समिति से मंजूरी पाने के बाद ही पाठ्यक्रम में शामिल करें। पीएसएजेके के अध्यक्ष जी. एन. वार ने बताया कि एसोसिएशन ने इस सिलसिले में सभी प्रमुख प्रकाशकों के साथ एक बैठक की।

 

नयी दिल्ली की जय सीईई पब्लिकेशन लिमिटेड द्वारा सातवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में ईशनिंदा वाली सामग्री प्रकाशित होने के बाद यह कदम उठाया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News