कर्नाटक में वीवीपेट मशीनों की बरामदगी पर आयोग ने दिया स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक के बीजापुर जिले में एक अस्थाई निर्माणस्थल से आठ वीवीपेट मशीनें बरामद होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए मामले के तथ्यों की जांच करने की बात कही है। आयोग के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीजापुर जिले के विजयपुरा में एक अस्थाई शेड से वीवीपेट मशीनों के आठ ‘कवर’ बरामद हुए हैं।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्राप्त जानकारी के हवाले से आयोग के अधिकारी ने बताया कि कुछ मजदूर इन मशीनों के बरामद कवर का इस्तेमाल करते पाए गए। मजदूर इन कवर का इस्तेमाल अपने कपड़े रखने के लिए कर रहे थे। राज्य चुनाव कार्यालय के अधिकारी बरामदगी वाली जगह पर पहुंच गए हैं और मौका मुआयना कर तथ्यों की अग्रिम जांच की जा रही है। हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि उक्त स्थान से कोई मशीन बरामद नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News