गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की कलाई पर बांधे जाएंगे रंगीन बैंड

Thursday, Mar 19, 2020 - 06:10 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के जिन संदिग्धों को 14 दिनों के लिए घर में ही पृथक रखा गया है उन्हें हाथ में रंगीन बैंड पहनना होगा। स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार देख रहे उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विधानसभा में इसकी घोषणा की और कहा कि घर में पृथक रहने की नियम तोड़ने और घर से बाहर जाकर अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने महाराष्ट्र का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘कुछ राज्यों में ऐसे लोगों के हाथ पर मुहर लगाई जा रही है।''

पटेल ने विधानसभा में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान कहा, ‘‘उसी तर्ज पर हमने ऐसे संदिग्ध मरीजों को हाथ में रंगीन बैंड बांधने का फैसला किया है जिन्हें विदेश से आने के बाद 14 दिनों के लिए घर में पृथक रखा गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ लोग अगर हाथ में बंधे बैंड वाले इन लोगों को बाहर देखेंगे तो प्रशासन को सूचना दे सकते हैं।''

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है। पटेल ने कहा, ‘‘ जिन यात्रियों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिन्हें जुकाम और खांसी हैं उन्हें 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा और अगर कोरोना वायरस का लक्षण नहीं दिखता तो घर भेज दिया जाएगा।

बहरहाल, उन्हें 14 दिनों तक बाहर नहीं जाने को कहा जाएगा और इस अवधि तक डॉक्टर नियमित रूप से उस व्यक्ति की जांच करने जाएंगे।'' उन्होंने बताया कि अब तक गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

 

Yaspal

Advertising