गलवान घाटी में जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा महावीर चक्र

Monday, Jan 25, 2021 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में गलवान घाटी में जान गंवाने वाले शहीद कर्नल संतोष बाबू को इस साल गणतंत्र दिवस पर महावीर चक्र से नवाजा जाएगा। मिली सरकारी सूत्रों के अनुसार गलवान घाटी में चीनी सेना का मुकाबला करने वाले कई जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जा सकता है। बता दें कि बता दें कि परमवीर चक्र के बाद महावीर चक्र सेना में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। वहीं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए ASI मोहन लाल को भी इस साल गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। शहीद मोहन लाल ने ही IED लगी कार को पहचान कर  बॉम्बर पर गोलीबारी की थी। 

साल 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसा
अप्रैल 2020 से लद्दाख में भारत-चीन में तनाव जारी है। जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर आ गई। इस हाथापाई ने खूनी झड़प का रूप ले लिया और इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। उस समय कर्नल संतोष बाबू कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने पहले चीनी सैनिकों को शांति से समझाया। लेकिन चीनी सैनिकों ने कर्नल संतोष बाबू की एक न सुनी और सीमा पर हिंसक झड़प शुरू हो गई। भारतीय जवानों ने साहस दिखाते हुए चीन सैनिकों को खदेड़ दिया और भारत की जमीन में घुसने से रोका।

Seema Sharma

Advertising