हिजाब विवाद के बाद कर्नाटक में आज से खुले कॉलेज, धारा 144 लागू...स्‍टूडेंट्स और कॉलेज प्रशासन के बीच हुई बहस

Wednesday, Feb 16, 2022 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिजाब विवाद के कारण बंद किए गए कर्नाटक के सभी कॉलेज बुधवार को एक बार फिर से खुल गए। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने मंगलवार को घोषणा की थी कि 16 फरवरी से सभी प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) कॉलेज और डिग्री कॉलेज फिर से खुलेंगे। वहीं शैक्षणिक संस्‍थानों के 200 मीटर के इलाके में धारा 144 लागू रहेगी। बागलकोट, बैंगलोर, चिक्कबल्लपुर, गदग, शिमोगा, तुमकुर, मैसूर, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और टुमकुर जिले में धारा 144 के साथ कॉलेज खोले गए हैं। कॉलेज खुलने के बाद हिजाब पहनने को लेकर विजयपुरा जिले में स्‍टूडेंट्स और कॉलेज प्रशासन के बीच बहस हुई।

 

कॉलेज का कहना है कि कैंपस के अंदर हिजाब पहना जा सकता है लेकिन क्‍लास में बैठने से पहले हिजाब उतारना होगा। प्रशासन ने कहा कि कॉलेज में अलग से कमरा भी उपलब्‍ध कराया जाएगा ताकि छात्राएं हिजाब उतार सकें, मगर छात्राएं इस मांग को लेकर अड़ी रहीं कि उन्‍हें हिजाब के साथ ही क्‍लासरूम में बैठने की अनुमति दी जाए। बता दें कि इससे पहले 14 फवरी को स्‍कूल खोल दिए गए। कर्नाटक हाईकोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक स्‍टूडेंट्स के कोई भी धार्मिक वस्त्र पहनकर स्‍कूल-कॉलेज जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर अभी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।

Seema Sharma

Advertising