KBC की हॉट सीट पर बैठना इस कलेक्टर को पड़ा भारी, जानें क्या है मामला

Tuesday, Sep 12, 2017 - 11:48 AM (IST)

रायपुरः जहां एक तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है तो वहीं एक डिप्टी कलेक्टर को  इस शो में पार्टिसिपेट करना महंगा पड़ गया। 


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की अनुराधा विकलांग है और अपनी पढ़ाई के दम पर यहां कि डिप्टी कलेक्टर हैं। केबीसी में भाग लेने के लिए अनुराधा ने मुंगेली कलेक्टर से अनुमति तो ले ली और उसका आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को फारवर्ड कर दिया गया। इसके बाद अनुराधा प्रशासन  से अनुमति मिलने की उम्मीद में मुंबई रवाना हो गर्इ।


सरकार से अनुमति नहीं मिलने का यह पत्र आवेदन देने के करीब एक महीने बाद उसे मिला। तब तक वह शो से पैसे जीतकर वापस आ चुकी थीं, जिससे वह  अपने भाई का इलाज कराना चाहती हैं, जो कैंसर से पीड़ित है। वहीं आवेदन को अमान्य करने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गर्इ। आम लोगों के साथ- साथ राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इसकी कड़ी आलोचना की । हालांकि, मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद और उनकी मदद से अब अनुराधा इस रकम को इस्तेमाल कर सकेगी।


 

Advertising