राजधानी में ठंड शबाब पर, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

Sunday, Dec 15, 2019 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: (नवोदय टाइम्स): दिल्ली में बारिश के बाद शनिवार सुबह कोहरे के बीच हवा साफ रही और मध्यम दर्जे में एक्यूआई दर्ज किया गया। हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। 

शनिवार को एक्यूआई 163 दर्ज किया गया और अधिकांश इलाकों में हवा मध्यम रही जबकि कुछ इलाकों में तो हरा रंग भी नजर आया जो कि संतोषजनक हवा की स्थिति दर्शाता है। सफर के मुताबिक रविवार को जहां हवा खराब श्रेणी में जा सकती है, वहीं सोमवार-मंगलवार को यह बहुत खराब तक भी पहुंच सकती है। 

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण स्तर बहुत कम दिखा। चौबीस घंटे के दौरान औसत एक्यूआई भी 163 ही दर्ज किया गया। बरसात के बाद प्रदूषण से राहत का दिल्लीवासियों ने भी जोरदार स्वागत किया। शनिवार को सर्दी का अहसास जरूर बढ़ गया और रविवार को भी कोहरा व सर्दी बढऩे के पूर्वानुमान जताए गए हैं। 

vasudha

Advertising