उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी- 21 जनवरी को दिल्ली में बारिश के आसार

Sunday, Jan 19, 2020 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर का कहर जारी रहा है। रविवार को हालांकि सुबह धूप खिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अगले आठ से 10 दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि अगले तीन दिन तक घाटी में हिमपात होने की संभावना नहीं है लेकिन 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच हल्की बर्फबारी हो सकती है।

मौमस Updates

  • कश्मीर घाटी और लद्दाख में पारा जमावबिंदु से नीचे चला गया। हालांकि अगले कुछ दिनों में सुधार की संभावना है।
  • राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर शनिवार और रविवार को भी घना कोहरा छाया रहा। रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी देखने को मिली।
  • कड़कती ठंड के बावजूद दिल्ली की हवा खराब स्तर पर बनी हुई है।
  • अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर समेत आसपास के भागों में गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।

Seema Sharma

Advertising