दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के घटे दाम

Friday, Apr 01, 2016 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम घटने के मद्देनजर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी 60 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 65 पैसे प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर सस्ती हो गयी है। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी।

गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने आज जारी बयान में बताया कि इस कटौती से दिल्ली में सीएनजी 60 पैसे घटकर 36.60 रुपये प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 70 पैसे कम होकर 41.90 रुपये प्रति किलो मिलेगी। 

इसी तरह दिल्ली में पीएनजी में कीमत 65 पैसे की कटौती के साथ 24 रुपये प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर रह जाएगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 65 पैसे कम होकर 25.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर मिलेगी। इन क्षेत्रों में आईजीएल छह लाख 30 हजार परिवारों को पीएनजी उपलब्ध कराती है। उल्लेखनीय है कि नॉन पीक आवर में सीएनजी खरीदने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईजीएल रात 12 बजे से सुबह पाँच बजे के बीच चयनित पंपो पर सीएनजी की कीमत पर 1.50 रुपये प्रति किलो की छूट देती है। इस प्रकार इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 35.10 रुपये प्रति किलो और एनसीआर में 40.40 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

Advertising