हिंदू पर्व आते ही इन्हें गर्मी आने लगती है, फिर डेंटिंग-पेंटिंग करनी पड़ती है... ''I Love Muhammad’ पर CM योगी ने चेताया- छेड़ोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:13 AM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में देशभर में "I Love Mohammad" को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हिंदू त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी कोई हिंदू पर्व आता है, कुछ लोगों को अचानक गर्मी चढ़ जाती है। तब उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें 'डेंटिंग-पेंटिंग' करनी पड़ती है।” योगी ने साफ चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो उनकी सात पीढ़ियों तक नजीर बन जाएगी।
छेड़ोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “महापुरुष किसी भी धर्म के हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन आस्था के नाम पर सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़, आगजनी, महिलाओं पर अत्याचार और पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। छेड़ोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं।” मुख्यमंत्री ने "I Love Mohammad" को लेकर हो रही गतिविधियों को "बुतपरस्ती का विरोध करने वालों का दोहरापन" बताया और कहा कि "जब उन्हें नवरात्र और दशहरा जैसे हिंदू पर्वों के समय उपद्रव करने की कोशिश करते देखा जाता है, तो यह साफ होता है कि वे अव्यवस्था फैलाने की नियत से काम कर रहे हैं।"
किसी को कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की छूट नहीं
उन्होंने दो टूक कहा कि "आस्था चौराहे पर दिखाने का विषय नहीं है, बल्कि यह आपके अंतःकरण से जुड़ा मामला है। किसी की धार्मिक स्वतंत्रता में कोई बाधा नहीं है, लेकिन कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।” धार्मिक स्थलों पर माइक के उपयोग पर बात करते हुए सीएम ने दोहराया कि यह नियम पहले की तरह लागू रहेगा। “धार्मिक स्थलों पर माइक बजाने हैं तो परिसर के अंदर ही बजाएं, दूसरों को परेशान करना बंद करें।”