मां पाटेश्वरी मंदिर पहुंचे CM योगी, बच्चों को दी चॉकलेट, किया गोसेवा; मंदिर और मेला तैयारियों पर जताई संतुष्टि
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:10 PM (IST)

Balrampur News: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 27 सितंबर को बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। गोरक्षपीठाधीश्वर और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यहां तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर और नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की समृद्धि की कामना
अगले दिन, रविवार 28 सितंबर को मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती की। उन्होंने राज्यवासियों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।
गौशाला में की गोसेवा, श्रद्धालुओं से की बातचीत
मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर गोसेवा की। इस दौरान वे श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी मुलाकात की, उन्हें चॉकलेट दी और पढ़ाई में मन लगाने की प्रेरणा दी।
स्थानीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धुधुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने करीब 826 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।
जनसभा को किया संबोधित
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। जनसभा में स्थानीय जनता की भारी उपस्थिति रही।इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास सहित कई संत-महात्मा भी मौजूद रहे।