बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे, लातों के भूत बातों से नहीं मानते- बरेली कांड पर बोले सीएम योगी
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:46 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर-प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्सव में अराजकता करने वालों ने विकास में बाधा डाली तो विकास पहले उनके विनाश का कारण बन जायेगा द्य योगी ने भारत-नेपाल सीमावर्ती बलरामपुर जिले घुघरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि गजवा ए हिन्द का स्वप्न देखने वाले का मंसूबा भारत में कभी पूरा नहीं हो सकता, बल्कि ऐसे लोगों को जहन्नुम का टिकट थमा दिया जायेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भारत विरोधी, हिन्दू विरोधी गतिविधियों में लिप्त कालनेमियों से सतकर् रहें और इनकी जानकारी प्रशासन से साझा करें। अपराध और अपराधियों और गद्दारों के प्रति सरकार शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य कर रही हैं द्य उन्होंने कहा कि आस्था चौराहे पर प्रस्तुत करने का नहीं अंत:करण का विषय हैं। अराजकता फैलाने वाले बच्चों के हाथों में आई लव मोहम्मद की तख्ती, पोस्टर थमाकर प्रदर्शन कराकर उनकी जिन्दगी बर्बाद कर रहे हैं। दंगा और अराजकता करने वालों को बिना मांगे जहन्नुम का टिकट थमा दिया जायेगा।
उप्र के भ्रष्ट सरकारों से मिलकर पहचान मिटाने और बीमारू राज्य बनाने वाले ही माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ड्रोन और चोरी की अफवाह तथा भय फैलाने का अनावश्यक कार्य करने वालों पर गैंगेस्टर लगेगा । बदमाशों को संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। व्यापक जनजागरूकता में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि अगर कोई भय का माहौल बनाने का प्रयास करें तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। गौतस्करी और गौकशी की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
उनका तत्काल उपचार करा दिया जायेगा । योगी ने कहा कि बलरामपुर जिले को 825 करोड़ की परियोजनाओं से आच्छादित कर आकाक्षा से परिपूर्ण जिला बनाया जा रहा है। पिछली सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया देती थी लेकिन भाजपा सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज दे रही है। उन्होंने घोषणा की की बलरामपुर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर मेडिकल कॉलेज मिलेगा । इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया द्य उन्होंने कहा कि बलरामपुर डबल इंजन की सरकार में विकास को लेकर अपनी नई पहचान बना रहा हैं द्य उन्होंने मंच से सड़क कनेक्टिविटी संग एयर कनेक्टिविटी के लिये सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया।