छठ महापर्व पर सीएम योगी का सख्त निर्देश- श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जाए विशेष इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 02:06 PM (IST)

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर छठ महापर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं। अस्ताचलगामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए लाखों व्रतियों के सैलाब के बीच 11वीं एनडीआरएफ बटालियन की टीमें गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर तैनात होंगी।

ये टीमें आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस, गोताखोरों और अन्य बचाव साधनों से सुसज्जित होंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।  छठ व्रतियों की सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए 11वीं एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों और सरोवरों पर सक्रिय रूप से तैनात रहेंगी।

11वीं एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गंगा तटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित हो सके। वाराणसी में गंगा, बरेका (सूर्य सरोवर) और चंदौली में कुल सात टीमें तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित एनडीआरएफ कर्मी शामिल होंगे। आवश्यकता पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

सभी टीमें जीवन रक्षक उपकरणों जैसे रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य बचाव सामग्रियों से लैस होंगी। सुरक्षा के सभी इंतजाम जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किए जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News