झारखंडः दलित युवती की पिटाई के मामले में CM ने लिया संज्ञान, थाना प्रभारी निलंबित

Monday, Jul 27, 2020 - 11:55 PM (IST)

रांचीः झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उनके विधानसभा क्षेत्र में एक दलित युवती की पिटाई के आरोपी बरहेट थाना प्रभारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन ने बरहेट थाना प्रभारी द्वारा एक युवती की पिटाई किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है। 


मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करते हुए दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके मद्देनजर आरोपी बरहेट थाना प्रभारी को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इसके अलावा बरहेट में बड़हरवा के पुलिस उपाधीक्षक को 24 घंटे के भीतर मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। उसने बताया कि मामले में जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पीड़िता की सुरक्षा के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

 

Pardeep

Advertising