बक्सर में हुए हमले पर CM का बयान, कहा- मुझे बनाया गया था निशाना

Sunday, Jan 14, 2018 - 07:16 PM (IST)

पटनाः मकर संक्रांति के अवसर पर लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचे। 

रामविलास पासवान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपने हाथों से तिलकुट खिलाया। उन्होंने नीतीश कुमार पर हुए हमले की चर्चा करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा  रही है। इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमला करने वालों का टारगेट मैं था। उन्होंने कहा इससे पहले वह लोगों से कुछ बातचीत करते पत्थरबाजी शुरु हो गई।

पटना के कमिश्नर आनंद किशोर और पटना क्षेत्र के आईजी नैय्यर हसनैन की अध्यक्षता में टीम गठित करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है और 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 
 

Advertising