CM शिवराज ने प्रदेश को समर्पित की ‘श्रमिक कल्याण योजना’, गरीबों के लिए की बड़ी घोषणाएं

Saturday, May 19, 2018 - 06:54 PM (IST)

होशंगाबाद : पिपरिया में शनिवार को तेन्दूपत्ता संग्राहक और मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज ने ‘मुख्यमन्त्री श्रमिक कल्याण योजना’ को प्रदेश की जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने गरीबी हटाने के लिए काम किया और कांग्रेस तो सिर्फ बातें ही करती रही।

वहीं, सीएम ने गरीबों के लिए विभिन्न घोषणाएं भी कीं

-सीएम ने कहा कि राज्य में गरीबों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगें, शहर में जमीन की कमी होगी तो मल्टी स्टोरी बनाई जाएगी।

-गरीबों को सस्ता राशन देने का अभियान बीजेपी ने शुरू किया है।

-गरीब के बच्चे की पहली से बारहवीं कक्षा तक की फीस सरकार उठाएगी और मेडिकल की फीस भी सरकार वहन करेगी।

-गरीब के इलाज की निशुल्क व्यवस्था सरकार करेगी।

-गर्भवती महिला के छह से नौ माह के बीच खाते में चार हजार रुपए दिए जाएंगे।

-गरीबों से 200 रुपए महीना बिजली बिल लिया जाएगा।

-गरीब परिवार के मुखिया के मौत 60 साल से कम उम्र में होने पर 2 लाख रुपये परिवार को राहत दी जाएगी और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।

-मानक मजदूरी 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपये की जाएगी।

-10 जून को किसान के खाते में 265 रुपये बोनस के डाले जाएंगे।

kamal

Advertising