PM मोदी के जन्मदिन पर CM रेखा गुप्ता ने की तारीफ, कहा- 'दिल्ली की जरूरतों का हमेशा ध्यान रखा'
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा इस शहर के साथ खड़े रहे और पिछले 11 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी की जरूरतों का ध्यान रखा। मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कर्तव्य पथ पर एक सभा को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर राज्य के कल्याण के लिए काम किया और उनके साथ समान व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बुनियादी ढांचे के विकास और शहर के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अन्य पहलों में केंद्र के योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मोदी जी को एक्सप्रेसवे और सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से कनेक्टिविटी में सुधार पर खर्च किए गए 1.25 लाख करोड़ रुपये, शहर में 400 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क और यमुना की सफाई व स्वच्छता के लिए केंद्र से करोड़ों रुपये के अनुदान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दिल्ली के साथ खड़े रहे और उसकी जरूरतों का ध्यान रखा।
हम उनकी दूरदृष्टि के अनुसार विकसित दिल्ली के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' इससे पहले सुबह, गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘‘सेवा पखवाड़ा'' पहल के तहत दिल्ली सरकार द्वारा कर्तव्य पथ पर लगाए गए एक शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर एक ‘सेवा संकल्प वॉक' को भी हरी झंडी दिखाई गई।