तिमारपुर में चला स्वच्छता का मंत्र, CM रेखा गुप्ता बोलीं – “दिल्ली को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी”
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को तिमारपुर इलाके में चल रहे स्वच्छता अभियान 'कूड़े से आज़ादी' में भाग लिया। उन्होंने संजय बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी लें। इस मौके पर स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री भी मौजूद थे। उन्होनें ने बताया कि दिल्ली के सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), गैर सरकारी संगठनों (NGO) और धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आज सुबह उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें एक छोटा बच्चा दिल्ली के बस अड्डे की सफाई करता नजर आया। उन्होंने कहा, "ऐसी जागरूकता देखकर बहुत खुशी हुई। अगर हर नागरिक सफाई को अपनी जिम्मेदारी मान ले, तो दिल्ली को स्वच्छ बनने से कोई नहीं रोक सकता।" इसी के साथ उन्होंने जेजे कॉलोनी का दौरा भी किया, जहां उन्होंने डीडीए फ्लैटों की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को सभी जरूरी विकास कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ‘कूड़े से आज़ादी’ अभियान 1 अगस्त से शुरू हुआ है और यह पूरे महीने चलेगा। दिल्ली में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस अभियान के ज़रिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।