PMO के आदेश को सीएम ने किया स्वीकार, राजबाला वर्मा को उनके पद से हटाया

Wednesday, Feb 07, 2018 - 04:18 PM (IST)

रांचीः झारखंड में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से राज्य सरकार को मुख्य सचिव और मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को एक पत्र आया था। पत्र को भारत सरकार के अवर सचिव केसी राजू ने भेजा था। उन्होंने आरोपी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।

विपक्ष की ओर से लगातार राजबाला वर्मा को उनके पद से हटाने की मांग की जा रही थी। राजबाला वर्मा ने 28 फरवरी को रिटायर होना था। इससे पहले ही उनको मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया। 

Advertising