विकास समीक्षा यात्राः लोगों द्वारा काले झंडे दिखाने पर CM नीतीश ने दिया यह जवाब

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 05:02 PM (IST)

सहरसाः बिहार के मुख्यमंत्री अपनी तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वह सहरसा पहुंचे जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए गए जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने बड़ी खूबसूरती से दिया।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को ना रोका जाए। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की संख्या में अगर 5 लोग काले झंडे दिखाते हैं तो वह स्वागत योग्य बात है। लोकतंत्र में विरोध करना सम्मान का प्रतीक है। नीतीश कुमार ने कहा कि काले रंग से बेहतर कोई रंग नहीं होता है। उन्होंने काला झंडा दिखाने वाले लोगों से कहा कि छिपाएं नहीं, खूब दिखाए काला।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 4 जनवरी से अपनी समीक्षा यात्रा की शुरुआत की है और यह यात्रा 6 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News