CM नीतीश कुमार होंगे कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

Friday, Jul 21, 2017 - 03:12 PM (IST)

बिहारः राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों को जीत कर रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुरू से ही रामनाथ कोविंद से अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने बिहार के राज्यपाल रहे कोविंद का विपक्ष से अलग रुख अपनाते हुए समर्थन किया था। नतीजे घोषित होने के बाद नीतीश ने फोन कर कोविंद को बधाई भी दी।

जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार 25 जुलाई को हो रहें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के सीएम और कई नेता भी शामिल होंगे। कोविंद की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

 

Advertising