चीन के रवैये से नाराज हुई CM ममता, रद्द किया दौरा

Friday, Jun 22, 2018 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बहुप्रतीक्षित चीन दौरा शुक्रवार दोपहर बाद रद्द हो गया। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ राजनीतिक विचार-विमर्श के कार्यक्रम तय नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ने दौरा रद्द करने का निर्णय किया। ममता ने खुद ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। 


बनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कल तक सब ठीक था लेेकिन चीन में हमारे राजदूत ने जानकारी दी है कि उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकें तय नहीं हो पाने की वजह से चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ये बैठकें आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा थी और ऐसे में मेरे तथा एक प्रतिनिधिमंडल का वहां जाने का अब कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा किचीन में हमारे राजदूत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की लेकिन उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि अंतिम समय तक नहीं हो पाने के कारण हमें यह दौरा रद्द करने को मजबूर होना पड़ा है।


बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अनुरोध पर भारत और चीन के बीच राजनीतिक विचार-विमर्श के लिए नौ दिवसीय चीन दौरा का कार्यक्रम बनाया था। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि अभी तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की मंजूरी नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री ने यह दौरा रद्द किया  है। उन्होंने बताया कि ममता नहीं चाहती है कि वह केवल पर्यटक के रूप में चीन जायें, बल्कि वह देश हित को ध्यान में रख कर वहां जा रही थी। मुख्यमंत्री का बीजिंग के साथ-साथ शंघाई में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की भी योजना थी। 
 

 

 

vasudha

Advertising