गुजरात चुनाव से पहले CM केजरीवाल आज कच्छ के दौरे पर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:51 AM (IST)

अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार से गुजरात का एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने बताया कि यह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का इस महीने गुजरात का यह चौथा दौरा है।

गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सरोठिया ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि केजरीवाल भुज में एक संवाददाता सम्मेलन और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

वह राज्य के लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। वह आगामी चुनावों के संबंध में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा भी की थी। उन्होंने 6 और 7 अगस्त को जामनगर और छोटा उदयपुर जिले के जनजाति बहुल बोडेली का भी दौरा किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News