CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता पहुंची ED मुख्यालय, पति से की मुलाकात

Sunday, Mar 24, 2024 - 12:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में उनसे मुलाकात की। केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है।

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों की विशेष अदालत ने केजरीवाल के वकीलों के अलावा, सुनीता केजरीवाल और बिभव कुमार (केजरीवाल के निजी सहायक) को हर दिन शाम 6-7 बजे के बीच आधे घंटे के लिए उनसे मिलने की अनुमति दी थी।

 अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के अनुसार सुनीता केजरीवाल ने एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय में अपने पति से मुलाकात की। सुनीता ने सलवार सूट पहन रखा था और उनके हाथ में कुछ कागजात थे। ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय और कुछ कर्मचारियों के साथ कार में सवार होते वक्त मीडियाकर्मियों ने उनकी तस्वीर खींची। 

Parveen Kumar

Advertising