तेलंगाना के CM का बड़ा फैसला, अपने गाँव के 2000 परिवारों को देंगे 10-10 लाख रुपए

Monday, Jul 22, 2019 - 06:55 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वह अपने गांव के दो हजार परिवारों को दस.दस लाख रुपए देंगे। चिंतामडाका गांव केसीआर का पैतृक गांव है। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा, 'मैंने चिंतामडाका गांव में पैदा हुआ हूं। मैं इस गांव के लोगों का आभारी हूं। प्रति परिवार 10 लाख देने की घोषणा करता हूं। इन पैसों से वे जो चाहें, वो खरीद लें।'


केसीआर ने यह घोषणा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कही।  उन्होंने आगे कहा कि मेरा जन्म सिद्दीपेट जिले के इस गांव में हुआ था और मैं चिंतामडका गांव की जनता का एहसानमंद हूं। मैं तुरंत राशि मंजूर करूंगा। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा, इस पैसे से चिंतामडाका गांव के लोग ट्रैक्टर, खेत और खेती की मशीनें खरीद सकते हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सरकारी राजस्व पर 2 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। 


हाल ही में टीआरएस (TRS) के वरिष्ठ नेता टी रामा राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की तारीफ की थी। उनका कहना था कि राव राज्य और उनके लोगों के लिए केंद्र सरकार या किसी भी राजनीतिक दल से लड़ सकते हैं।

shukdev

Advertising