CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- असम की नवीन योजनाओं को अन्य राज्य भी अपना रहे हैं

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद, असम अन्य राज्यों को रास्ता दिखा रहा है जो यहां भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नवीन योजनाओं को अपना रहे हैं।

बता दें कि कामरूप (महानगर) जिले के अंतर्गत तीन सह-जिलों के गठन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सह-जिलों की अवधारणा को क्रियान्वित करने वाला पहला राज्य है, जो प्रशासन को लोगों के दरवाजे तक ले जाकर जमीनी स्तर पर शासन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अगले चार-पांच वर्षों में देश के अन्य राज्य भी इस अवधारणा को अपना लेंगे, हालांकि वे इसे अलग-अलग नाम देंगे।”

सरमा ने कहा कि इससे पहले असम का प्रशासनिक तंत्र पश्चिम बंगाल और अन्य विकसित राज्यों की तर्ज पर था क्योंकि ब्रिटिश इस क्षेत्र पर एक ही प्रशासनिक इकाई के रूप में शासन करते थे, लेकिन “अब हमने कई ऐतिहासिक योजनाएं अपनाई हैं जो अन्य राज्यों को प्रेरित कर रही हैं।” उन्होंने बताया कि महिला लाभार्थियों के लिए ‘ओरुनोडोई' जैसी योजनाओं और शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल ने अन्य राज्यों के बीच रुचि पैदा की है और कई प्रतिनिधिमंडल इन्हें विस्तार से समझने के लिए असम आ रहे हैं, ताकि इन्हें उनके राज्यों में अपनाया जा सके।

उन्होंने कहा, “सह-जिले प्रशासन के केंद्र होंगे जो लोगों को परेशानी मुक्त तरीके से सरकारी सेवाएं प्रदान करेंगे और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करेंगे।” उन्होंने कहा कि वर्तमान में असम में 35 जिले हैं और लोग नियमित रूप से अधिक जिलों और उप-मंडलों के निर्माण की मांग करते रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News