Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से दाखिल किया नामांकन, बोले- सरकार दोहराने के मूड में जनता
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गहलोत ने कहा कि जनता एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। गहलोत ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ किसी तरह की 'सत्ता विरोधी लहर' नहीं है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस सीट से 1999 से अशोक गहलोत लगातार जीतते आए हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 63 फीसदी वोट मिले थे।
बहन का लिया आशीर्वाद
जोधपुर में सरदारपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘आज राजस्थान की खुशहाली और समृद्ध सरदारपुरा के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।'' नामांकन दाखिल करने के दौरान गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot files nomination from the Sardarpura Assembly constituency for the upcoming Assembly elections in Rajasthan. pic.twitter.com/sgpDCF0YJA
— ANI (@ANI) November 6, 2023
सरकार दोहराने के मूड में जनता
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा ‘‘इतिहास में पहली बार राज्य में ऐसी सरकार है जिसके खिलाफ कोई 'सत्ता विरोधी लहर' नहीं है। यह हमारे लिए, हमारी सरकार और कांग्रेस के लिए गर्व की बात है। पांच साल के कार्यकाल में किए गए फैसलों के कारण ऐसा माहौल बना है।'' गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान की चर्चा, हमारी योजनाओं की चर्चा देश भर में हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, हमने हर क्षेत्र में नवाचार किया है और कामयाब हुए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना धर्म निभाया है। प्रथम सेवक के रूप में मुझे अवसर मिला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का। अब जनता पर है कि वह क्या फैसला देती है। माई-बाप तो जनता ही होती है। वैसे गांव से लेकर ढाणियों तक में यह माहौल है कि इस बार सरकार रिपीट हो सकती है।''
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says "Earlier Rajasthan was known as a backwards state but now it has changed. Today, Rajasthan has AIIMS, IITs, IIMs and other universities. When I became the CM for the first time, there were only 6 universities and now there are over 100… pic.twitter.com/0tAqlOxeXv
— ANI (@ANI) November 6, 2023
गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन के कारण अगर केरल में 70 साल में पहली बार कोई सरकार रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं ऐसा हो सकता? उन्होंने कहा, ‘‘केरल में एक के बाद एक सरकार बदलती थी। सिर्फ और सिर्फ कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन के कारण वहां की जनता ने सरकार रिपीट कर दी। हमारा प्रबंधन और भी शानदार था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तक ने भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की। तो क्यों न हम यहां सरकार रिपीट होने की उम्मीद करें? यहां तो हमने के बाद एक स्कीमें दी हैं। गारंटियां दे रहे हैं।''
गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस सीट से 1999 से अशोक गहलोत लगातार जीतते आए हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 63 फीसदी वोट मिले थे। भाजपा ने सरदारपुरा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है जो जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष हैं।