सैफ अली खान पर हमले के बाद बोले CM फडणवीस, "Mumbai को असुरक्षित कहना उचित नहीं"
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जो राज्य के गृहमंत्री भी हैं ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुंबई को असुरक्षित कहना उचित नहीं है।
मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर
आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "देश के सभी बड़े शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं हो जाती हैं जिन्हें गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन सिर्फ एक घटना के आधार पर यह कहना कि मुंबई असुरक्षित है गलत है। इससे मुंबई की छवि खराब होती है।"
यह भी पढ़ें: Economy के अच्छे दिन: 2026 तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत
फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग में हुए शामिल
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह बयान अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद दिया। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार मुंबई को और भी सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रही है। जो भी घटनाएं हो रही हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मुंबई की छवि को खराब न करें और इसे देश के सबसे सुरक्षित शहरों में गिनें।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चिमटे के बाद अब झाड़ू से YouTuber की हो गई कुटाई! कैमरा देख भड़के बाबा और फिर दे दना दन.....
सरकार की सख्ती
सरकार का कहना है कि मुंबई में सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को सतर्क रखा गया है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों को बेहतर सुरक्षा का एहसास हो।
वहीं इस बयान के साथ मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि मुंबई की सुरक्षा और प्रतिष्ठा बनाए रखना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।