''यह बालासाहेब की विरासत की जीत है'', चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके धड़े को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले को बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत बताया। उन्होंने आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है।'' शिंदे ने कहा, ‘‘यह बालासाहेब की विरासत की जीत है। हमारी शिवसेना वास्तविक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में (भारतीय जनता पार्टी के साथ) सरकार बनाई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News