समीक्षा यात्रा के दौरान CM ने खोज निकाली सदियों पुरानी मूर्तियां

Sunday, Dec 31, 2017 - 01:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य की समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। इस दौरान वह शेखपुरा जिले के अरीयरी ब्लॉक के डीहा फरपर गांव में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां एक टीला खोज निकाला जिसकी बनावट किसी ऐतिहासिक स्थल जैसी है। विशेषज्ञों द्वारा उसकी जांच करने पर वहां से पालकालीन सभ्यता की मूर्तियां प्राप्त की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इसकी सूचना केपी सिंह जायसवाल रिसर्च इंस्टिट्यूट एंड बिहार हैरिटेज डिवेलपमेंट सोसायटी को दी। सूचना मिलने पर बिहार विरासत विकास समिति के कार्यकारी निदेशक डॉ विजय कुमार चौधरी शेखपुरा जिले में पहुंचे।

यह भी पढ़ें- समीक्षा यात्रा के दूसरे दिन लखीसराय पहुंचे सीएम, 93 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

खुदाई करवाने पर वहां से उन्हें पालकालीन सभ्यता की मूर्तियां मिली हैं जिसमें एक मूर्ति विष्णु की और एक महात्मा बुद्ध की है। बिहार विरासत विकास समिति की संयुक्त टीम ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव के विभिन्न हिस्सों से पुरातात्विक महत्व के कई नमूने इकट्ठे किए।

Advertising