आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को नहीं है किसी भी मोर्चे में दिलचस्पी

Wednesday, Apr 04, 2018 - 12:55 AM (IST)

नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं लेकिन वह फिलहाल किसी भी संयुक्त विपक्ष से जुडऩे के पक्ष में नहीं है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तेदेपा नेता ने बताया कि तेदेपा प्रमुख 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ही किसी मोर्चे पर निर्णय लेंगे। पार्टी प्रमुख के साथ रहे इन वरिष्ठ तेदेपा नेता ने कहा, ‘नायडू फिलहाल कुछ फैसला करने के मूड में नहीं हैं। वह लोकसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार करेंगे और तब अपने कदम पर निर्णय लेंगे। फिलहाल वह बस आंध्रप्रदेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’

मुख्यमंत्री ने संसद में राजग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के तेदेपा के कदम के प्रति समर्थन जुटाने की कोशिश के तहत विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, अन्नाद्रमुक, सपा और बसपा के नेताओं से बातचीत की। वह कांग्रेस और राजग के सहयोगियों के नेताओं से भी मिले।

उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी तेलंगाना राष्ट्र समिति से संबद्ध के कविता से भी मुलाकात की। एक विपक्षी नेता ने कहा, ‘ऐसा जान पड़ता है कि फिलवक्त उनकी दिलचस्पी गैर भाजपा गैर कांग्रेस गुट में संख्या में है। वह किसी भी मोर्चे से जुडऩे की हड़बड़ी में नहीं हैं।’

Punjab Kesari

Advertising