रमन सिंह के आरोप पर बोले CM भूपेश- जो मौत से नहीं डरता वो भला CBI से क्या डरेगा

Saturday, Jan 12, 2019 - 01:26 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा है कि, 'जो मौत से नहीं डरता वो सीबीआई से क्या डरेगा।' प्रदेश में सीबीआई के प्रवेश पर बैन को लेकर रमन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीबीआई से डरे हुए हैं। सीबीआई का नाम सुनकर रात और दिन में शायद उन्हें उनका ख्याल आता है। इसलिए उसे राज्य में आने पर प्रतिबंधित कर रहे हैं। 



 

प्रधानमंत्री कुछ भी कर सकते हैं 

रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 'पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई चीफ को बहाल कर दिया। एक दिन कुर्सी पर वे बैठ भी गए उसके बाद तुरंत हटा दिया गया। इतना डर क्यों गए हैं उस अधिकारी से। केंद्र सरकार सीबीआई की विश्वसनीयता को कमजोर करने में लगी हुई है। ये देश के लिए खतरनाक स्थिति है।' मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारत में संविधान का संघीय ढांचा है। सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है जिसे किसी भी राज्य में जांच करने के पहले राज्य सरकार की अनुमति लेना जरूरी होता है। भाजपा की सरकार ने सीबीआई को छत्तीसगढ़ में किसी भी जांच के पहले अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता से मुक्त कर दिया था। 


 



राज्य पुन्नी मेला का नाम बदलकर कुंभ मेला कर दिया

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ने सांस्कृतिक विरासत को खत्म करने का प्रयास किया है। उन्होंने राज्य पुन्नी मेला का नाम बदलकर कुंभ मेला कर दिया। देश में चार ही स्थान पर कुंभ होते हैं। ये पांचवा कुंभ मेला यहां कर दिया। पुन्नी मेला राज्य का प्रमुख मेला है। जो हमारी परंपरा में नहीं है उसे थोपने की कोशिश की।



सीएम बघेल ने कहा कि '28 जनवरी को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। बस्तर और रायपुर में दो सभाएं करने का प्रस्ताव है। उन्हें किसानों के बीच भी लेकर जाने की योजना है। वे 28 जनवरी को यहां आएंगे। 

Vikas kumar

Advertising