समीक्षा यात्रा के दूसरे दिन लखीसराय पहुंचे सीएम, 93 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Friday, Dec 29, 2017 - 05:56 PM (IST)

लखीसरायः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दूसरे चरण की समीक्षा यात्रा का आरंभ गुरुवार को किया। यात्रा के दौरान वह शुक्रवार को लखीसराय पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र मैदान में आयोजित सभा में करीब 93 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इस दौरान नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में नल का जल, हर घर को बिजली, हर घर को शौचालय देनी की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। 2018 के दिसंबर तक हर घर को बिजली पहुंचा दी जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी तो लागू होकर रहेगी अगर कुछ कमी होगी तो उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक पुलिस महानिरीक्षक रहेंगे जो नशाबंदी के लिए काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव में बिजली के खम्भे पर पुलिस का और नशामुक्ति में लगे पदाधिकारी का नंबर लिखा जाएगा जो भी शराब से संबंधित कोई सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। 

Advertising