पांच दिन पहले आतंकियों द्वारा अगवा किये गये सेना के जवान के मिले कपड़े, परिवार ने की जांच की मांग

Friday, Aug 07, 2020 - 03:57 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर से पांच दिन पहले लापता हुये टैरिटोरियल आर्मी जवान के कपड़े मिले हैं। उसके कपड़े शोपियां के इमामसाहिब के लंदूरा गांव में एक बाग से मिले। पुलिस ने व्यापक सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहीं जवान के परिवार ने श्रीनगर के प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर इस संदर्भ में जांच की मांग की है। 


अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जैसे ही स्थानीय लोगों ने बाग में जवान का सामान और कपड़े देखे तो उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया। सुरक्षाबलों की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हांेने सारा सामान कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि शकीर के कपड़े मिले हैं और अब इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने इस काम में खोजी कुतों को भी काम पर लगाया है।

 


ऐसा माना जा रहा है कि शकीर मंजूर को आतंकियों ने अगवा किया है। उसे तब अगवा किया गया जब वो डयूटी से अपने घर जा रहा था। परिवार ने अपहरणकर्ताओं से उसे छोड़ने की अपील की है। उसके परिवार ने कहा कि भगवान के लिए उसे छोड़ दिया जाए। 
 

Monika Jamwal

Advertising