सुरक्षाबलों की गोली से मारे गए युवाओं की बरसी पर कश्मीर के चदूरा में बंद

Wednesday, Mar 28, 2018 - 02:00 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के चादूरा में आज सुरक्षाबलों की गोली से मारे गये तीन युवाओं की पहली बरसी के अवसर पर पूर्ण बंद रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ताल को देखते हुए दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और शहर और उसके आसपास के क्षत्रों में सडक़ों से वाहन नदारद रहे। चादूरा से श्रीनगर-चरार-ए-शरीफ की ओर को जाने वाले मार्ग पर भी यातायात बंद रहा। श्रीनगर से आने वाले वाहनों को करालपुरा के पास रोक दिया गया। हड़ताल का असर सरकारी कार्यालयों ओर बैंकों में भी देखा गया वहां भी कामकाज प्रभावित रहा।

 

स्थानीय बार एसोसिएशन ने भी हडताल का समर्थन किया। एहतियात के तौर पर शहर और आसपास के इलाकों के शैक्षिणक संस्थानों को बंद रखा गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी दिन इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षा बलों की गोली से तीनों युवकों शाहिद रशीद, कैशर गनई और इशफाक अहमद वानी की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया था। 
 

Punjab Kesari

Advertising