तलाक की खबरों के बीच गोविंदा के इस करीबी का हुआ निधन, फूट-फूट कर रोते दिखे सुपरस्टार

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपने तलाक के कारण काफी चर्चा में बने हुए है, इसी बीच  उनके पूर्व सेक्रेटरी और उनके करीबी दोस्त शशि प्रभु का गुरुवार शाम 4 बजे निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही गोविंदा तुरंत उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। हालांकि, जब अंतिम संस्कार का समय आया तो गोविंदा खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक हो गए।

अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए गोविंदा

शशि प्रभु का अंतिम संस्कार गुरुवार रात 10 बजे किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोविंदा को अपने आंसू पोंछते और परिवार को ढांढस बंधाते देखा गया। सफेद रुमाल से सिर ढके हुए गोविंदा की आंखों में गहरा दर्द साफ नजर आ रहा था।

कैरियर के शुरुआती दिनों से थे साथ

शशि प्रभु सिर्फ गोविंदा के सेक्रेटरी ही नहीं बल्कि उनके घनिष्ठ मित्र भी थे। जब गोविंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब से शशि प्रभु उनके साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने अभिनेता के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई थी। गोविंदा की निजी जिंदगी से जुड़े विवादों में भी शशि प्रभु हमेशा उनके पक्ष में खड़े रहे। हाल ही में जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें आई थीं, तब शशि प्रभु ने इन अफवाहों को खारिज किया था।

मौजूदा सेक्रेटरी की मौत की अफवाह उड़ी

शशि प्रभु के निधन की खबर के बाद कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, गोविंदा के मौजूदा सेक्रेटरी शशि सिन्हा हैं और नाम में समानता के कारण कई लोगों ने यह समझ लिया कि शशि सिन्हा का निधन हुआ है। इस अफवाह को दूर करते हुए शशि सिन्हा ने खुद एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें लगातार सांत्वना भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

राजनीति में भी आजमाया था हाथ

शशि प्रभु ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी। वे एक समय मुंबई के बोरीवली क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। उस वक्त गोविंदा खुद सांसद थे और उन्होंने अपने सेक्रेटरी को जिताने के लिए बोरीवली स्टेशन, दहिसर और गणपत पाटिल नगर जैसी जगहों पर प्रचार भी किया था। हालांकि, शशि प्रभु को चुनाव में सफलता नहीं मिली, लेकिन वे हमेशा गोविंदा के करीबी बने रहे।

बॉलीवुड में शोक की लहर

शशि प्रभु के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। गोविंदा के लिए यह व्यक्तिगत क्षति है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण साथी खो दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News