स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद ग्रामीण स्वच्छता में 9.48 प्रतिशत का इजाफा

Thursday, Apr 28, 2016 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि देश में स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद से ग्रामीण स्वच्छता में पिछले 15 महीने में 9.48 प्रतिशत का सुधार देखा गया है और 53,973 गांवों को ‘खुले में शौच के चलन से मुक्त’ घोषित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘31 मार्च 2016 को ग्रामीण स्वच्छता कवरेज बढ़कर 51.53 प्रतिशत हो गया जो दो अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के शुरू होते समय 42.05 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2016 की स्थिति के अनुसार देश में करीब 182.62 लाख शौचालय बनाए गए हैं जिनमें 10.72 लाख मनरेगा के तहत बनाए गए हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘31 मार्च, 2016 की स्थिति के अनुसार 13 जिलों, 161 ब्लॉकों, 22513 ग्राम पंचायतों और 53973 गांवों को ‘खुले में शौच के चलन से मुक्त’ (आेडीएफ) घोषित कर दिया गया है।’’ वह यहां पेयजल और स्वच्छता की संसदीय परामर्श समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
Advertising